fiction
Kitni Mohabbat hai Season 2 Ha ye Mohabbat hai कितनी मोहब्बत है 2nd season हाँ ये मोहब्बत है
"हाँ ये मोहब्बत है" 2019 में लिखी गयी कहानी "कितनी मोहब्बत है" का Season-2 है जिसमे अक्षत और मीरा की आगे की जिंदगी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। कई मुसीबतो का सामना करते हुए एक लम्बे इंतजार के बाद दोनों एक हो जाते है और अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत करते है। Season-2 में आपको पढ़ने को मिलेगा अक्षत और मीरा के बीच का बेहतरीन रोमांस और उनकी खट्टी मीठी नोक-झोंक। कहानी में कई उतार चढाव है जिनसे पाठक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
"हां ये मोहब्बत है" एक कहानी ही नहीं भरोसा है उन हजारो पाठको का जिन्होंने अक्षत-मीरा को इतना प्यार दिया। मोहब्बत के इस सफर में मेरे साथ जरूर पढ़े "हां ये मोहब्बत है" और बन जाये उनकी दुनिया का एक हिस्सा!