Dil Parinda दिल परिंदा
यह कहानी है भोपाल की आयत और मुंबई के अविनाश खुराना की। यह कहानी है दो ऐसे प्रेमियों की जिसका प्यार न जाने कितने इम्तहानों से गुज़र कर, दुनिया से लड़ कर, साज़िशों के घेरे में फँसकर भी कायम रहता है। यह एक ऐसी कहानी है जिसने यह साबित कर दिया कि प्यार सिर्फ़ पाने का नाम नहीं है। सच्चा प्यार हारकर भी जीत जाता है।
यह मेरी पहली कहानी है जो किताब के रूप में आ रही है। जहाँ एक तरफ़ गहरी साज़िश तो दूसरी तरफ़ मासूम सी मोहब्बत क्या पहुँच पाएगी अपनी मंज़िल तक? जानने के लिए पढ़े दर्द और मोहब्बत की एक कहानी "दिल परिंदा-दर्द और मोहब्बत की एक कहानी"